आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने फेसबुक लाइव कर आत्महत्या कर ली थी। दरोगा केशव पर रिश्वत लेने के बाद भी फंसाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर दरोगा सहित चार लोगों के खिलाफ खुदकुशी को दुष्प्रेरित करने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया था। अभी तक थाना पुलिस ने मामले में कोई कार्यवाही नहीं की है।
मृतक के परिजन गांव में भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। सोमवार को कुछ परिजन और ग्रामीण एसएसपी से मिले। एसएसपी ने उन्हें जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया।
मांगरोल गुर्जर निवासी कृष्ण मुरारी सिंह सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। एक नवंबर को उसने रुनकता में ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली थी। खुदकुशी से पहले उसने फेसबुक लाइव किया था। वीडियो में उसने दरोगा केशव शांडिल्य, परिवार के ही लाखन, उनके बेटे और पत्नी को मौत का जिम्मेदार बताया था। कृष्ण मुरारी की मौत के बाद पिता देवेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था।
दरोगा और नामजद लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर मृतक के पिता गांव में ही भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। सोमवार को मृतक के कुछ परिजन और ग्रामीण एसएसपी सुधीर कुमार सिंह से मिले। एसएसपी को अवगत कराया कि अभी तक दरोगा के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है। एसएसपी ने कहा वह मामले की गंभीरता से जांच करा रहे हैं, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी का आश्वासन मिलने के बाद परिजन और ग्रामीण कलेक्ट्रेट से चले गए।