आगरा। एत्माद्दौला क्षेत्र में रविवार रात को एक दबंग ने अपने दोस्त के साथ मिलकर युवती का उसके घर से अपहरण कर लिया। वह दोनों युवती को फोरच्यूनर गाड़ी में डालकर ले गए। देर रात युवती ने चोरी-छिपे अपने परिजनों को फोन किया तो उन्हें उसके अपहरण की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस की मदद से युवती को आरोपित के घर से बरामद कराया गया।पुलिस ने आरोपी और उसके एक साथी को हिरासत में ले लिया है। युवती का आरोप है कि उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया है।
घटना रात 11.30 बजे की है। एत्माद्दौला क्षेत्र की युवती अपने घर में अकेली थी। परिवार के लोग शादी समारोह में गए थे। युवती के भाई ने बताया कि ट्रांस यमुना कालोनी निवासी शैलू यादव अपने साथी अंकुर के साथ फोरच्यूनर गाड़ी से युवती के घर पहुंचा, उसने घर से युवती को खींचकर अपनी गाड़ी में डाल लिया और उसको ले गए। रात दो बजे परिवार के सदस्य घर पहुंचे तो युवती घर में नहीं मिली, उन्होंने आसपास तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। रात तीन बजे भाई के मोबाइल पर युवती की काल आई, उसने बताया कि ट्रांस यमुना कालोनी में एक घर में उसे बंधक बनाकर रखा गया है। दो लोग उसे घर से अपहरण करके ले आए हैं। युवती के बताए पते पर भाई पहुंचा और यूपी 112 पर सूचना दी। इसके बाद यूपी 112 की पीआरवी वहां पहुंची। पुलिसकर्मियों ने युवती को आरोपित के घर से बरामद किया। आरोपी और उसके साथी को भी हिरासत में ले लिया। आरोपित की गाड़ी से संदिग्ध वस्तुएं भी बरामद हुई हैं। युवती के भाई ने आरोपितों के खिलाफ थाना एत्माद्दौला में अपरहण और दुष्कर्म की तहरीर दे दी है।
आगरा में खनन माफिया के हौसले बुलंद, सिपाही को मारी गोली
आगरा। आगरा में एक बार फिर से खनन माफिया के हौसले बुलंद हो गए हैं। पुलिस का उनके अंदर कोई...