आगरा। यूपी बोर्ड की आज से परीक्षा शुरू हो गई हैं गुरुवार कोई परीक्षा में तीन मुन्नाभाई पकड़े गए हैं यह दूसरे अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा देने आए थे।
जिले में हाईस्कूल की परीक्षा में 67185 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 59351 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। 163 केंद्रों पर परीक्षा हो रही है। गुरुवार की सुबह पहली पाली में हाईस्कूल का हिंदी और इंटरमीडिएट का सैन्य विज्ञान का पेपर था। फतेहाबाद के जनता इंटर कॉलेज में तीन असली छात्रों की जगह मुन्ना भाई पेपर देने के लिए पहुंचे ।आधार कार्ड एडमिट कार्ड का मिलान करने पर उनकी पोल खुली।