आगरा। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार सुबह फॉर्च्यूनर कार और कंटेनर की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। दो लोग घायल हैं।
सुबह 7.45 बजे एक्सप्रेसवे टोल के 21वें किलोमीटर पर हापुड़ के पिलखुआ रोड स्थित पटेल नगर निवासी अनिल गोयल बागेश्वर धाम जा रहे थे। वहां कन्याओं के विवाह कार्यक्रम में शामिल होना था। साथ में दामाद अंशुल भी थे। गाजियाबाद से अनिल के साथ मित्र नवीन सिंघल भी कार में सवार हो गए। कार गाजियाबाद निवासी श्रीनिवास चला रहे थे। फॉर्च्यूनर कंटेनर की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में सिंघल स्टील्स के मालिक नवीन सिंघल (60) और उनके मित्र प्रापर्टी कारोबारी अनिल गोयल (65) की मौत हो गई, जबकि उनके दामाद और एक अन्य घायल हैं।