-गौरव प्रताप सिंह-
आगरा। डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय ने आपस में कॉलेजों को केंद्र बना दिया था। नकल कराने वाले कॉलेज भी केंद्र बना दिए गए थे। डीएलए द्वारा खबर प्रकाशित किए जाने के बाद विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने केंद्र बदल दिए हैं। इधर सवाल यह खड़े हो रहे हैं कि विश्वविद्यालय ने केंद्र तो बदल दिए हैं लेकिन गलत केंद्र बनाने वालों पर कार्यवाही क्यों नहीं की।
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कॉलेज कोड 188 बोहरे पातीराम कॉलेज का सेंटर सीएस मेमोरियल कॉलेज में डाला गया था। वहीं सीएस मेमोरियल कॉलेज का सेंटर बोहरे पातीराम कॉलेज में डाला गया था। आपस में एक दूसरे के यहां सेंटर डालने की खबर छपने के बाद बोहरे पातीराम कॉलेज का गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में सेंटर डाल दिया गया है। इसके साथ ही बीते सितंबर में हुई सेमेस्टर परीक्षा के दौरान एसआर कॉलेज उखर्रा में जिन कॉलेजों के छात्र-छात्राओं का सेंटर गया था, उन कॉलेजों के छात्रों से परीक्षाओं में नकल के नाम पर एक हजार रुपये मांगे गए थे। इस संबंध में ऑडियो वायरल हुआ था। यह फिर से केंद्र बना दिया गया। खबर प्रकाशित होने के बाद इसे हटा दिया गया है। इसके साथ ही पंचशील कॉलेज में जो सेंटर डाले गए थे वह भी हटा दिए गए हैं। सेल्फ फाइनेंस कॉलेज एसोसिएशन के महामंत्री डॉ. वीरेंद्र केशव का कहना है कि कई कॉलेजों में अनुमोदित प्राचार्य और शिक्षक नहीं है। फिर भी वह केंद्र बना दिए गए हैं। इस संबंध में उनके द्वारा मुख्यमंत्री से शिकायत की जा रही है।