आगरा। शाहगंज थाना क्षेत्र में एक महिला पार्षद के द्वारा अपने बेटे और समर्थकों के साथ जन सुविधा केंद्र पर धावा बोल दिया गया। यहां पर जन सुविधा केंद्र के संचालक के साथ जमकर मारपीट की गई। मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। संचालक ने चौथ मांगने और लूट का आरोप लगाया है। थाना पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। इसके चलते उसने पुलिस आयुक्त से शिकायत की है। वहीं दूसरी ओर महिला पार्षद संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करा चुकी है।
बोदला निवासी यशपाल सिंह ने बताया है कि उनकी काव्या जन सेवा केंद्र के नाम से दुकान है। 16 फरवरी को उनकी दुकान पर पार्षद मीनाक्षी वर्मा अपने बेटे पीयूष वर्मा, पति संतोष लाल एवं चार-पांच लोगों के साथ पहुंची थीं। आते ही उन्होंने उनके नाम की मोहर किसी व्यक्ति के कागज पर लगाने की बात कही। वह कुछ समझ पाते उससे पहले उनके साथ मारपीट शुरू कर दी गई। वह बार-बार मोहर मांग रही थे जबकि उनके पास कोई मोहर नहीं थी। उनके बेटे पीयूष ने भी जमकर मारपीट की। वह उनकी दुकान से साढ़े सात हजार रुपए और उनके सभी कागज व सामान लूट कर ले गए। वह जगदीशपुर थाने में शिकायत करने पहुंचे तो वहां पर रिपोर्ट नहीं लिखी गई। इसके बाद उन्होंने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है। संचालक का यह भी आरोप है कि पार्षद की ओर से जन सेवा केंद्र चलाने की एवज में दस हजार की चौथ मांगी गई है, उनके बेटे पीयूष ने एक महीने पहले ही चौथ ना देने पर धमकी दी थी।