आगरा। शुक्रवार को जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में सिंचाई विभाग की टीम के साथ मारपीट की गई। टीम नाले से अतिक्रमण हटाने के लिए गई थी। दुकान के सामने से रैम्प तोड़ने पर टीम के साथ मारपीट और उनकी गाड़ियों पर पत्थर फेके गए। मामले में टीम की ओर से थाने में तहरीर दी गई है।
करीब 2:00 बजे सिंचाई विभाग की टीम सदर वन और मलपुरा नाले पर लंबे समय से अतिक्रमण और अवैध निर्माण की शिकायत के बाद उसे हटाने के लिए पहुंची थी। साथ में पुलिस भी मौजूद थी। चक्की के सामने से रैम्प हटाने पर एक दुकानदार नाराज हो गया, उसने अपने परिजनों को बुला लिया। इसके बाद टीम पर हमला बोल दिया। हमले में टीम के कई लोग घायल हुए हैं, उन्होंने जेसीबी और कार के शीशे भी तोड़ दिए।