आगरा। 20 हजार के इनामी अमित बाबरिया से देर रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। एसओजी और थाना पुलिस ने उसे मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया।
अमित बावरिया ओमवीर गैंग का सदस्य है। मथुरा का रहने वाला है। 2 साल से गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित चल रहा था। एसओजी और हरीपर्वत थाना पुलिस को सूचना मिली वह बरेली से आगरा होकर मथुरा जाएगा। एसओजी और थाना पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखते ही अमित बावरिया ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इससे उसके पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा।
अमित बावरिया ने उत्तर प्रदेश के साथ-साथ हरियाणा के कई जिलों में अपने ठिकाने बना रखे थे। उसके खिलाफ डकैती, लूट और चोरी के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। गैंग का सरगना ओमवीर बावरिया हाल ही में मथुरा पुलिस द्वारा मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था।