आगरा। डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय छात्रों को डिग्री क्यों नहीं दे पा रहा है? यह सवाल राजभवन ने परीक्षा नियंत्रक से शुक्रवार को हुई बैठक के दौरान किया। इसके अलावा राजभवन ने परीक्षा नियंत्रक से यह भी पूछा कि चार महीने में आपने हालात सुधारने के लिए क्या किया है?
शुक्रवार को डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय का राजभवन में नैक के निरीक्षण को लेकर प्रेजेंटेशन था। कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय के साथ कई प्रोफेसर प्रेजेंटेशन देने के लिए पहुंचे। कुलपति ने तैयारियों से कुलाधिपति को अवगत कराया। इसके बाद विश्वविद्यालय के हालातों को लेकर समीक्षा बैठक शुरू हुई। राजभवन विश्वविद्यालय के हालातों को लेकर काफी नाराज था। सूत्रों की मानें तो परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव से पूछा कि आप छात्रों को डिग्री क्यों नहीं दे पा रहे हैं? वहीं राजभवन ने नाराज होकर यह भी पूछा कि आपके यहां डिग्री का क्या रेट है? डिग्री कितने रुपए में बिकती है। कुलाधिपति ने प्रोफेसरों से कहा कि कुलपति तो आते जाते हैं लेकिन आप लोग तो विश्वविद्यालय हित में काम करते रहिए। राजभवन को विश्वविद्यालय की एक-एक बात कैसे पता है। यह जानकर सभी हैरान थे।