आगरा। पहले चरण के मतदान के लिए शुक्रवार सुबह से कलक्ट्रेट में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन 37 दावेदारों ने पर्चे खरीदे हैं। इनमें एक किन्नर ने भी पर्चा खरीदा है।
नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले मुख्य गेट से लेकर नामांकन कक्ष तक भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। प्रत्याशी के साथ दो लोगों को ही प्रवेश दिया गया। प्रत्याशी और उनके साथ जाने वाले लोगों की वीडियोग्राफी भी कराई गई। कलक्ट्रेट के बाहर एमजी रोड पर भी पुलिस ने नजर रखी कि कोई जुलूस के साथ तो नहीं आ रहा है। 21 जनवरी तक नामांकन भरने की प्रक्रिया चलेगी। 24 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 27 जनवरी को नाम वापसी होगी। पहले दिन एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र से 5, फतेहपुर सीकरी से 4, खेरागढ़ से 5, बाह से 2, उत्तर से 2, दक्षिण से 9, छावनी से 3, फतेहाबाद से 2, ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से 5 दावेदारों ने पर्चा खरीदा है। इनमें एक किन्नर भी शामिल था।