आगरा। शुक्रवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में प्रचार करने आए। उन्होंने विपक्षी दलों सपा और कांग्रेस को घेरा तो सत्तारूढ़ भाजपा की उपलब्धियों को गिनाया।
बृजेश पाठक ने कहा कि 500 वर्षों से सीकरी की जनता, पेयजल की समस्या से त्रस्त थी। राजकुमार चाहर के प्रयास से केंद्र सरकार ने चार हजार करोड़ की मेगा हर घर नल योजना मंजूर की है। सपा की तत्कालीन सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि सभी को मालूम है कि सपा शासनकाल में गुंडई, भ्रष्टाचार, अराजकता चरम पर थी। भाजपा की सरकार बनी तो गुंडों को जेल पहुंचाया गया तो दंगाइयों के घरों पर बुलडोजर चलाया गया।
पाठक ने बरौली अहीर ब्लॉक में निषाद समाज द्वारा आयोजित जनसभा को भी संबोधित किया। गांव आम हौद में जनसभा के दौरान सांसद राजकुमार चाहर ने विगत तीस साल से अधूरे पड़े मेहरा नाहरगंज पुल को आगामी कार्यकाल के तीन माह में कार्य शुरू कराने का वायदा किया। कस्बा शमसाबाद के सलोनी पार्क में भी पाठक की जनसभा हुई।