आगरा। भाजपा नेता पर उसके छोटे भाई ने आरोप लगाया है कि उसके भाई ने उसकी पिटाई करके उससे जूते चटवाए हैं। पुलिस द्वारा सुनवाई नहीं करने पर पीड़ित रविवार की रात परिवार समेत सिकंदरा थाने आत्मदाह की धमकी देने पहुंचा था। उसके हंगामा करने पर भाजपा के अछनेरा देहात मंडल के महामंत्री योगेंद्र चौधरी, उनके छोटे भाई युवा मोर्चा के पदाधिकारी रवि चौधरी सहित तीन लोगों के खिलाफ सिकंदरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
रुनकता कस्बा के ओमवीर चौधरी ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें भाइयों योगेंद्र चौधरी, धर्मवीर चौधरी और रवि चौधरी और उनकी पत्नी को नामजद किया है। ओमवीर चौधरी ने बताया कि उनकी कस्बे में बांस-बल्ली की दुकान है। भाइयों से संपत्ति का विवाद चल रहा है। दो वर्ष पहले पंचायत के बाद उन्हें खेत में भाइयों से हिस्सा मिलना शुरू हुआ था। तीनों भाई अब हिस्सा देने से मना कर रहे हैं। उन्हें जान से मारने और दुकान में आग लगाने की धमकी दे रहे हैं।
ओमवीर के अनुसार वह 14 जुलाई को अस्पताल दवा लेने गए थे। अस्पताल के पास में ही भाइयों का मकान है, उन्होंने पकड़ लिया। उनके साथ मारपीट के बाद कीचड़ से सना हुआ जूता चटवाया। उनकी हालत बिगड़ गई। निजी अस्पताल में एक दिन भर्ती रहे। पुलिस चौकी पर वह शिकायत करने गए तो राजनीतिक दबाव के चलते सुनवाई नहीं हुई। पुलिस ने कहा कि भाइयों का विवाद है, आपस में बैठकर सुलझा लें।
जिस पर पीड़ित रविवार रात को परिवार समेत सिकंदरा थाने पहुंच गया। आत्मदाह की धमकी देते हुए हंगामा कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने उनका मुकदमा दर्ज किया। इंस्पेक्टर सिकंदरा नीरज शर्मा का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
मामले में भाजपा के अछनेरा देहात के मंडल महामंत्री योगेंद्र चौधरी का कहना है कि उन समेत पूरा परिवार पीड़ित है। ओमवीर ने पुलिस पर दबाव बनाकर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है। चारों भाई अलग-अलग रहते हैं। संपत्ति का बंटवारा हो चुका है। छोटे भाई रवि चौधरी की 11 जुलाई को शादी थी। इसमें ओमवीर चौधरी ने नशे में हंगामा और मारपीट की थी। किसी तरह मामले को शांत कराया था। वह 14 जुलाई को दोबारा घर पर पहुंचा और पत्थर फेंक कर गाली-गलौज करने लगा। गली के लोग एकत्रित हो गए, जिस पर उसे चांटा मारकर वहां से भगा दिया था। तभी से वह मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा था।