आगरा। ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने दो दोस्तों से मॉल में नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे ले लिए। नौकरी नहीं लगने पर पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने अपने भाई के साथ मिलकर मारपीट कर दी। ईंट पत्थर फेंककर घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
100 फुटा रोड, टेढ़ी बगिया निवासी अतीश सहगल ने बताया कि वह और दोस्त जय कुमार एक ई वॉलेट कंपनी में नौकरी करते हैं। उन्हें 4 महीने पहले मोहल्ले के अजीत ने हाईवे स्थित एक मॉल में नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया। कहा कि उन्हें 21 हजार रुपये महीने सैलरी मिलेगी। मगर, आवेदन करने की फीस के रूप में 700-700 रुपये देने होंगे। वह राजी हो गए। दोनों ने रुपये दे दिए। मगर, नौकरी नहीं लगी। इस पर अजीत से अपने रुपये मांगे। आरोप है कि वो टालमटोल करने लगा। 19 जुलाई को अतीश और जय कुमार बाइक से जा रहे थे। रास्ते में अजीत भी मिल गया। उन्होंने उससे रुपये की मांग की। मगर, वो हाथापाई करने लगा। भागकर अपने घर पहुंच गया। वह भी पीछा करके पहुंचे। उसने पथराव कर दिया। घर से उसका भाई भी आ गया। दोनों ने घर में घुसकर उन पर ईंट-पत्थर फेंके, जिससे दोनों के सिर में चोट लग गई। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी घर से फरार हो गए हैं।