आगरा। एसटीएफ ने एक फर्जी लेफ्टिनेंट कमांडर को नोएडा से गिरफ्तार किया है। वह बीते कई साल से नौकरी लगवाने के नाम पर युवाओं से ठगी कर रहा था।
एसटीएफ आगरा यूनिट को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नौसेना का फर्जी लेफ्टिनेंट कमांडर बन कर युवकों से ठगी कर रहा है। एसटीएफ ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह अब तक मथुरा, कासगंज, अलीगढ़, फर्रुखाबाद सहित कई जिलों के युवकों को अपना शिकार बना चुका है। वह नौकरी लगवाने के नाम पर करोड़ों रुपए अब तक ठग चुका है। एसटीएफ की जानकारी में यह भी आया है कि उसने कई गाड़ी बंगले खरीद रखे हैं। पकड़े गए आरोपी का नाम अतुल माथुर है।