आगरा। रविवार को एकलव्य स्टेडियम में अग्निवीर लिखित परीक्षा के दौरान एक ठग सेना की वर्दी पहन कर 50 हजार में भर्ती कराने का ठेका ले रहा था। पुलिस ने उसे मौके पर पहुंचकर पकड़ लिया।
सदर के एकलव्य स्टेडियम में 12 जिलों के अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा का सेंटर बनाया गया था। एक व्यक्ति सेना की वर्दी पहन कर परिसर के अंदर घुस आया। वह अभ्यर्थियों को 50-50 हजार में भर्ती कराने का झांसा देने लगा। कुछ अभ्यर्थियों को उसके ऊपर शक हुआ उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी।
सूचना पर इंस्पेक्टर सदर नीरज शर्मा फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए, उन्होंने जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम मयंक निवासी बाह बताया। इंस्पेक्टर ने बताया कि मयंक के पास से कई दस्तावेज बरामद हुए हैं। इसने सेना का आई कार्ड भी बनवा रखा था। इसके पास जो बैंक की पासबुक है उसमें फोटो भी सेना की ड्रेस में लगा हुआ है। इसके पास सेना की ड्रेस, टोपी, पदचिन्ह, आई कार्ड मिला है।