आगरा। एत्मादपुर में गुरुवार को एक कोयला व्यापारी से बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे की नोक पर लूट कर ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
टूंडला के रहने वाले कुंजन जैन ने बताया कि वह कोयला का काम करते हैं। हाईवे पर ढाबों पर कोयला की सप्लाई करते हैं। गुरुवार दोपहर कुबेरपुर से तकादा कर मोटरसाइकिल से वापस टूंडला लौट रहे थे। नगला परम सुख स्थित सर्विस रोड पर श्री राम ढाबे के पास पीछे से एक मोटरसाइकिल पर तीन नकाबपोश बदमाश आए। आते ही उन्होंने उनकी कनपटी पर तमंचा लगा दिया। इसके बाद जेब में रखे 5600 रुपये, मोबाइल, अंगूठी और मोटरसाइकिल लूट ली। इसके बाद वह फरार हो गए। इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लुटेरों की तलाश की जा रही है।