-गौरव प्रताप सिंह-
आगरा। सिटी स्टेशन रोड पर जिस कॉन्प्लेक्स को बनाने के लिए बेसमेंट की खुदाई की जा रही थी, उसमें एक सर्राफ का भी पैसा लगा हुआ है। ऐसी जानकारी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के पास में पहुंची है। सर्राफ के साथ जनप्रतिनिधि का बेटा भी है। यह देख पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी उन तक पहुंचने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक जनप्रतिनिधि वे बताए जा रहे हैं जो जोन्स मिल के आरोपियों को बचाने के लिए लगे हुए थे।
सिटी स्टेशन रोड पर गुरुवार सुबह बेसमेंट की खुदाई की वजह से छह मकान ढह गए थे। इस वजह से एक चार साल की बच्ची की भी मृत्यु हो गई है। तमाम लोग बेघर हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक बिल्डर के पीछे एक सर्राफ है। सर्राफ का ही पूरा पैसा लगा हुआ है। सूत्रों का यह भी कहना है कि सर्राफ के साथ एक जनप्रतिनिधि का बेटा भी शामिल है। जनप्रतिनिधि के बेटे ने पुलिस और प्रशासन से पूरी मदद कराने का आश्वासन दिया था। सूत्रों का कहना है कि कॉन्प्लेक्स का जो नक्शा पास हुआ था, वह भी जनप्रतिनिधि के बेटे ने ही पास कराया है। जनप्रतिनिधि के बेटे के द्वारा बेनारा फैक्ट्री के पास में एक जमीन पर भी कब्जा करा दिया गया है, ऐसी चर्चाएं हैं। पर्दे के पीछे के खिलाड़ियों के धीरे-धीरे नाम उजागर होने के बाद वह भी घबराए हुए हैं।