आगरा। सिकंदरा थाना पुलिस ने पांच वाहन चोरों को पकड़ा है। इनके पास से चोरी किए गए नौ वाहन बरामद किए गए हैं। पुलिस जब उन्हें पकड़ने पहुंची तो उन्होंने पुलिस की आंखों में मिर्ची झोंक ने की कोशिश की।
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि रात्रि में थाना सिकन्दरा पुलिस टीम द्वारा कैला देवी चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी पर सवार चार व्यक्तियों पर उन्हें कुछ शक हुआ। संदिग्ध प्रतीत होने पर, वाहनों को रुकने का इशारा किया तो उपरोक्त वाहन सवार तेजी से नगर निगम चौराहे की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा संदिग्धता के आधार पर बिना नम्बर प्लेट की मोटर साइकिल व स्कूटी पर सवार चारों व्यक्तियों को घेर कर पकड़ लिया गया। पुलिस द्वारा वाहनों के कागजात के सम्बन्ध में पूछा गया तो अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उपरोक्त वाहन उनके द्वारा थाना सिकन्दरा क्षेत्र से चोरी किये गये हैं। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने चर्च रोड स्थित ए.के. कस्टम दुकान (जिसे आकाश नाम का लड़का चलाता है) में अन्य चोरी के वाहनों को छिपाना बताया गया। पुलिस टीम द्वारा चोरी के अन्य वाहनों की बरामदगी को एकेकस्टम की दुकान चर्च रोड पर दबिश दी गयी। उक्त स्थान से पुलिस टीम द्वारा सात चोरी के दोपहिया वाहन, चोरी के वाहनों के पार्ट्स एवं वाहन चोरी में सम्मलित एक अन्य अभियुक्त आकाश को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के द्वारा जो चोर पकड़े गए हैं उनके नाम नवीन कर्दम पुत्र जगदीश, पीयूष कुमार पुत्र गुरु उर्फ पवन, प्रताप पुत्र स्व. कुलदीप सिंह, ऋषि पुत्र नरेन्द्र, आकाश पुत्र अमर सिंह हैं।