आगरा। आगरा में फर्जी तरीके से शास्त्र लाइसेंस जारी होने की शिकायत की एसटीएफ आगरा यूनिट के द्वारा जांच की जा रही है। एसटीएफ की जांच के बाद खलबली मची हुई है। एसटीएफ के द्वारा कलेक्ट्रेट के असलाह ऑफिस से भी कुछ रिकॉर्ड मांगा गया है।
बताया जा रहा है कि एक महीने पहले मुख्यमंत्री और डीजीपी से किसी ने गोपनीय शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि आगरा में कई शस्त्र लाइसेंस फर्जी जारी हुए हैं। जांच एसटीएफ को मिली है। चर्चा यह भी है कि जांच शुरू होता देखकर दो लाइसेंस धारकों ने लाइसेंस निरस्त भी करा लिए हैं। एसटीएफ ने असलाह ऑफिस से 6 लाइसेंस का रिकॉर्ड मांगा था। इनमें से तीन का रिकॉर्ड मिल गया है। बाकी तीन का गायब है। एसटीएफ के द्वारा जल्द ही फर्जी लाइसेंस जारी करने वालों और रैकेट में शामिल लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।