आगरा। जीआरपी पुलिस ने 29 किलो नशीला पदार्थ पकड़ा है। यह नशीला पदार्थ कंबल के बोरों में पार्सल के रूप में मंगाया गया था।
कैंट रेलवे स्टेशन के पार्सल घर में दो पैकेट आए थे। शक होने पर पार्सल क्लर्क ने जीआरपी को सूचना दी। पार्सल क्लर्क रईस खान ने बताया कि शनिवार शाम को हीराकुंड एक्सप्रेस से दो पार्सल आए थे। उन्हें लेने नंदकिशोर नाम का आदमी आया था। उससे जब इसकी बिल्टी मांगी गई तो उसने कहा कि बिल्टी माल के अंदर रखी है। आधार कार्ड दिखाने के लिए कहा तो वह बात को घुमाने लगा। जीआरपी ने बोरे खोल कर देखा तो उसमें कंबल के बीच में पैकेट मिले। इसमें नशीला पदार्थ रखा हुआ था। नशीला पदार्थ उड़ीसा से मंगाया गया था।