मोहाली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। मोहाली में भारत और श्रीलंका का मुकाबला खेला जा रहा है। विराट भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। 2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय कप्तान के कप्तान रहे विराट ने जल्द ही टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली। 2014 में उन्हें टीम की कप्तानी भी मिल गई थी।
विराट कोहली को उनकी 100वें टेस्ट मैच से पहले बीसीसीआई ने सम्मानित किया। उन्हें भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने स्पेशल कैप दी। द्रविड़ सचिन तेंदुलकर के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। विराट भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें खिलाड़ी हैं। इस मौके पर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं। अनुष्का हर खास मौके पर विराट कोहली को चीयर करती नजर आती हैं। अनुष्का बॉलीवुड अभिनेत्री हैं। 11 दिसंबर 2017 को दोनों की शादी हुई थी।
इस मौके पर विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को गले लगाया। इस मैच से एक दिन पहले कोहली ने अपने जीवन में बड़ा प्रभाव छोड़ने के लिए पत्नी अनुष्का शर्मा को धन्यवाद दिया था। उन्होंने कहा था कि मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूं कि उसके जैसी पत्नी मुझे मिली । वह मेरी शक्ति का स्रोत रही हैं। उनके मेरे जीवन में आने के बाद से मैं बेहतर होता गया और वह भी। हमने एक दूसरे को निखारने में मदद की।
ताजमहल के रखरखाव पर ‘राजनीति’, अखिलेश ने एक्स पर किए सवाल खड़े
आगरा। ताजमहल के रखरखाव पर 'राजनीति' शुरू हो गई है। एआइएमआइएम प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी के बाद अब सपा के राष्ट्रीय...