रांची। डोरंडा कोषागार से अवैध धन निकासी के एक मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आज पांच साल की सजा सुनाई गई. इसके साथ ही विशेष सीबीआई अदालत के जज एसके शशि ने उन पर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. लालू प्रसाद के वकील अब जमानत के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.
लालू यादव को चारा घोटाले के पांचवें मामले में यह सजा सुनाई गई है. उनके साथ ही इस मामले में 38 अन्य लोगों को भी आज सजा सुनाई गई है. लालू यादव अभी 73 साल के हैं और अस्वस्थ हैं, ऐसे में अभी उन्हें अस्पताल में रखा गया है.
एत्माउद्दौला में महिला की हत्या कर शव झाड़ियां में फेंका, पास में रो रही थी मासूम बच्ची
आगरा। एत्माउद्दौला थाना क्षेत्र में यमुना ब्रिज रेलवे स्टेशन के पास एक महिला की हत्या कर उसका शव फेंक दिया...