आगरा। आज मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कानून का राज है। गुंडे, माफिया जेल में बंद हैं। बुलडोजर माफियाओं की आलीशान कोठियों पर चल रहा है। इन जमीनों पर गरीबों के लिए आवास बन रहे हैं। आप इस बार भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को वोट देकर सरकार बनवानी है। यह कहना था रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का। वह आज खेरागढ़ और ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने के लिए आए हुए हैं।
आगरा में 9 विधानसभा क्षेत्र हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को सभी सीटों पर जीत मिली थी। इस बार भी सभी सीटों पर जीत पाने के लिए पार्टी हाईकमान पूरा दम लगाए हुए हैं। शुक्रवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करने आए थे तो शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आए।
रक्षा मंत्री ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा के लोग राजनीति सरकार बनाने के लिए करते हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी समाज व देश बनाने के लिए राजनीति करती है। रक्षा मंत्री ने कांग्रेस को भी आड़े हाथ लिया। रक्षा मंत्री ने कहा कि जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने लाचारी में कहा था कि मैं दिल्ली से 100 पैसे भेजता हूं तो नीचे 15 पैसे पहुंचते हैं। मगर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में 100 रुपए भेजे जाते हैं तो नीचे तक 100 ही पहुंचते हैं। रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि योगीराज में गुंडे माफिया जेल में हैं।