आगरा। जिला अधिकारी के द्वारा शीत लहर के चलते मंगलवार और बुधवार की नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के बच्चों की छुट्टी घोषित की गई है। नवीं कक्षा से ऊपर के स्कूल सुबह दस बजे से खुलेंगे। ऐसा उन्होंने आदेश जारी किया है।
सोमवार को गलन भरी सर्दी थी। यह देख जिलाधिकारी नवनीत चहल के द्वारा नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के स्कूलों की दो दिन के लिए छुट्टी कर दी गई है। इसके अलावा उन्होंने आदेश किया है कि नौवीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक स्कूल सुबह 10:00 बजे से खुलेंगे।