आगरा। ताजगंज थाना क्षेत्र से एटीएम उखाड़ कर ले जाने वाले बदमाशों के पुलिस नजदीक पहुंच गई है। पुलिस एक-दो दिन में उन्हें पकड़ सकती है।
23 और 24 दिसंबर की रात में तोरा चौकी क्षेत्र से 400 मीटर की दूरी पर टाटा इंडिकैश बैंक के एटीएम को बदमाश उखाड़ कर ले गए थे। एटीएम के अंदर 8 लाख रुपये से ऊपर रुपए थे। सूचना पर एसएसपी सुधीर कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए थे। एसएसपी ने बदमाशों की शिनाख्त करने और उन्हें पकड़ने के लिए कई टीमें लगाई हैं। बताया जा रहा है पुलिस बदमाशों के नजदीक पहुंच गई है। पुलिस ने बदमाशों की शिनाख्त कर ली है। वह पुलिस की पहुंच से अब ज्यादा दूर नहीं है।