आगरा। पुलिस लाइन परिसर में नवनिर्मित अस्पताल एवं पैथोलॉजी लैब का शनिवार को डीजीपी मुकुल गोयल की पत्नी सोनिया गोयल ने उद्घाटन कर दिया है। अब यहां पुलिसकर्मियों को चिकित्सा संबंधी सुविधाएं मिल सकेंगी।
पुलिस लाइन परिसर में एक अस्पताल और एक लैब का निर्माण कराया गया था। इसका उद्घाटन करने के लिए शनिवार को यूपीपीएफडब्ल्यूए की अध्यक्ष सोनिया गोयल आईं। मुख्य अतिथि सोनिया गोयल ने कहा कि अस्पताल में फिलहाल 20 बेड हैं। भविष्य में बेड की संख्या बढ़ा दी जाएगी। आरटीपीसीआर की सुविधा भी इसमें उपलब्ध कराई गई है। वही एक छोटा सा आईसीयू भी बनाया गया है। उद्घाटन के दौरान एडीजी राजीव कृष्ण, आईजी नचिकेता झा, एडीजी की पत्नी मीनाक्षी सिंह, एसएसपी सुधीर कुमार सिंह, एसपी मनीषा सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक के सत्यनारायण, चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. केवी सिंह, क्षेत्राधिकारी कोतवाली अर्चना सिंह, क्षेत्राधिकारी छत्ता दीक्षा सिंह आदि उपस्थित रहीं।