आगरा। बढ़ती टेक्नोलोजी के दौर में पुलिस को अपराधियों से एक कदम आगे होना चाहिए। पुलिस के प्रयास होने चाहिए कि अपराधियों को प्लानिंग बनाते समय ही दबोच लिया जाए। यह कहना था पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह का। रविवार को वह पुलिस लाइन में एसओजी कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए आए थे।
एसटीएफ की तरह आगरा में प्रदेश का पहला एसओजी कार्यालय खुला है। इसमें साइबर, सर्विलांस भी स्थापित है। पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह के द्वारा इसका उद्घाटन किया गया। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस कार्यालय के खुलने के बाद साइबर फ्रॉड, आईटी अपराध संगठित गिरोह पर पुलिस प्रभावी कार्रवाई करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इसके अंदर पुलिस कर्मियों के रुकने की और खाने की व्यवस्था भी है। इसके साथ ही उन्होंने एसओजी टीम की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि टीम में जितने भी सदस्य हैं। सभी के द्वारा कड़ी मेहनत की जाती है। कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर पुलिस अपर आयुक्त केशव चौधरी, डीसीपी सिटी विकास कुमार, डीसीपी पश्चिम सत्यजीत गुप्ता, आईपीएस सत्यनारायण, पुलिस अपर उपायुक्त ट्रैफिक अरुण चंद, एसीपी सुकन्या शर्मा, पीयूष कांत राय, गिरीश कुमार सिंह महेश कुमार एसओजी प्रभारी कुलदीप दीक्षित इंस्पेक्टर सिकंदरा आनंद शाही, इंस्पेक्टर लोहामंडी त्रिलोकी सिंह, थानाध्यक्ष कमला नगर विपिन गौतम, पीआरओ अजब सिंह, आदि उपस्थित रहे।