आगरा। शीतलहर के चलते जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए ने नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक और बारहवीं तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद करने के आदेश दिए हैं।
बता दें कि आगरा में शीत लहर का प्रकोप जारी है। इसके चलते तीन बार जिलाधिकारी के निर्देश पर स्कूलों की छुट्टी घोषित की जा चुकी है। जिलाधिकारी के आदेश पर सात जनवरी तक छुट्टी घोषित की गई थी। रविवार को अभिभावकों ने जिलाधिकारी कार्यालय में फोन से पूछना शुरू कर दिया कि कल भी छुट्टी रहेगी या नहीं। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को 14 जनवरी तक छुट्टी करने के निर्देश दिए, जिसके बाद उन्होंने आदेश जारी कर दिया है।