आगरा। धोखाधड़ी के मामले में आरोपित चल रहे बिल्डर प्रखर गर्ग को रविवार को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। ढाई करोड रुपए के चेक बाउंस होने पर अधिवक्ता ने बिल्डर दंपत्ति सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी होने पर बिल्डर को पुलिस ने पकड़कर न्यायालय में प्रस्तुत किया।
बाग फरजाना निवासी अधिवक्ता अनुराग गुप्ता ने अगस्त 2021 में प्रखर गर्ग उनकी पत्नी, अरुण कुमार सोढ़ी और उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। अनुराग गुप्ता ने आरोप लगाया था कि प्रखर गर्ग को उन्होंने व्यापार के लिए ढाई करोड रुपए दिए थे। जब उन्होंने अपने पैसे मांगे तो उन्होंने उन्हें चेक दे दिए। चेक बाउंस होने के बाद वह टालमटोल करने लगे। मामले में न्यायालय से प्रखर गर्ग के गैर जमानती वारंट जारी हुए। इसके बाद इंस्पेक्टर हरी पर्वत अरविंद कुमार ने प्रखर गर्ग को पकड़कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।