आगरा। बाह के रहने वाले एक सराफ की मोबाइल के विवाद में पीट-पीटकर युवकों ने हत्या कर दी। मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।
जरार के रहने वाले पप्पू वर्मा की वहीं पर सराफा की दुकान है। पप्पू के बेटे उदय से दो महीने पहले गांव के ही दो युवकों ने मोबाइल छीन लिया था। वह उसका मोबाइल नहीं लौटा रहे थे। शनिवार की शाम को पप्पू नमक की मंडी में कुछ खरीदारी करने के लिए गए थे। वहां पर उनकी मुलाकात दोनों आरोपितों से हो गई, जब उन्होंने अपने बेटे का मोबाइल वापस मांगा तो उन्होंने अपने साथी बुला लिया और पप्पू की पिटाई कर दी। इसमें उनकी हालत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई।