आगरा। एक नयी नवेली दुल्हन ने ट्रेन के अंदर परिवार को जहरखुरानी का शिकार बना दिया। जहर खुरानी की वारदात को अंजाम देने के बाद वह कानपुर में उतर गई। परिवारीजनों को बेहोशी की हालत में इटावा में उतारा गया
एसपी जीआरपी मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी कि बनारस से जयपुर जा रही मरुधर एक्सप्रेस में जहरखुरानी हो गई है। सूचना पर ट्रेन को आगरा में अटेंड किया गया। यहां जानकारी की गई तो यात्रियों ने बताया कि इटावा जीआरपी ने बेहोश हुए कुछ यात्रियों को उतारा है। वहां जानकारी करने पर पता चला कि राजस्थान निवासी शांतिलाल जैन अपने परिवार के साथ बनारस में किसी की अस्थि विसर्जन करने के लिए गए थे। इसके बाद उनको अपने बेटे की शादी करनी थी। कन्या पक्ष से पहले ही बात हो चुकी थी। वहां पर उन्होंने रीति रिवाज के साथ शादी की। शादी के बाद वे दुल्हन को लेकर राजस्थान लौट रहे थे। बनारस स्टेशन पर एक अन्य युवक बोगी में आकर बैठ गया। बताया जा रहा दुल्हन ने सभी के लिए चाय मंगाई चाय में नींद की गोलियां डाल दीं। चाय पीने के बाद सभी लोग बेहोश हो गए। इसके बाद दुल्हन और युवक उनका सामान और जेवरात लेकर कानपुर स्टेशन पर उतर कर फरार हो गए।