आगरा। भीषण ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी के द्वारा गुरुवार शाम को 30 दिसंबर तक कक्षा नर्सरी से लेकर आठवीं तक की स्कूलों की छुट्टी कर दी है।
बता दें कि इससे पहले जिलाधिकारी की ओर से 28 दिसंबर तक स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए गए थे। 29 तारीख गुरु गोविंद सिंह की जयंती के कारण स्कूलों में छुट्टी थी। गुरुवार शाम को जिलाधिकारी की ओर से शुक्रवार को भी अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया गया है।