आगरा। एक महिला के पास एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने धीरे-धीरे उससे दोस्ती कर ली, उसके बाद वीडियो कॉल कर उसकी न्यूड वीडियो बना ली। फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता पुलिस आयुक्त के सामने शिकायत करने पहुंची। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर एत्माद्दौला थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है।
महिला जगदीशपरा क्षेत्र की रहने वाली है। पुलिस कमिश्नर के सामने वह शिकायत करने पहुंची की चार महीने पहले उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया था। युवक ने धीरे-धीरे उससे बात करना शुरू कर दिया और फोन पर ही दोस्ती कर ली। एक दिन उसका न्यूड वीडियो बना लिया। इसके बाद युवक ने कहा कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह वीडियो को वायरल कर देगा। 20 दिसंबर को उसके पति और सास बाहर गए हुए थे। तभी आरोपी इमरान घर पर आ गया और उनके साथ दुष्कर्म किया।