आगरा। गांजा तस्करी का एक अनोखा तरीका देखकर जीआरपी भी हैरान हो गई। एक युवक के क्रिकेट खेलने वाले बल्ले के अंदर गांजा लेकर जा रहा था। युवक ने क्रिकेट के बैट को खोखला करके उसमें पौने दो किलो गांजा भर रखा था। जीआरपी ने आरोपित के जूते और मोजे से भी गांजा बरामद किया है।
जीआरपी को आगरा कैंट को गांजा तस्करी की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर वह प्लेटफॉर्म पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान उसे क्रिकेट बैट लेकर जाते को चेकिंग के लिए रोका। जीआरपी ने आरोपित का बैग आदि चेक किया तो उसमें कुछ नहीं था। जूते को चेक करने के दौरान उसके मोजे में कुछ गांजा मिला। उसके बैट को देखा तो कट के निशान देख शक हुआ, बैट का वजन भी सामान्य से अधिक था। बैट के कट को खोला तो उसमें पौने दो किलोग्राम ग्राम गांजा भरा हुआ था। कोसी के रहने वाले आरोपित ने अपना नाम बिजेंद्र बताया। बिजेंद्र ने जीआरपी को बताया खिलाड़ियों पर किसी को शक नहीं होता, इसलिए उसके दिमाग में बैट में गांजा तस्करी का आइडिया आया। उसने बैट को खोखला करके उसमें गांजा भर दिया था।