आगरा। पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा का रविवार को तीसरा दिन था।आगरा में 27 केंद्रों पर आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन 7771 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड दी। कुल 23520 के स्थान पर 15749 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। पहली पाली में 11760 के सापेक्ष 7826 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, 3934 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 11760 के सापेक्ष 7923 परीक्षा मे शामिल हुए। जबकि 3837 अभ्यर्थी परीक्षा देने केंद्रों पर नहीं पहुंचे। कोई साल्वर या फर्जी अभ्यर्थी नहीं पकड़ा गया।
साल्वर और फर्जी अभ्यर्थियों पर शिकंजा कसने के लिए इस बार त्रिस्तरीय चेकिंग व्यवस्था की गई है। पुलिस और परीक्षा कराने वाली एजेंसी ने इस बार पूर्व में परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियों का डाटा रखा हुआ है। साथ ही पूर्व में पकड़े गए साल्वर का डाटा भी रखा है। इस बार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) की मदद फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ने में ली जा रही है। पहले दिन पहली पाली में एआई की मदद से ही सादाबाद के विवेक को पकड़ा गया था। वह नए नाम से दोबारा बारहवीं करके परीक्षा में शामिल हुआ था।
आगरा कालेज, आरबीएस कालेज, एमडी जैन, राजकीय इंटर कालेज, नगर निगम इंटर कालेज समेत 27 केंद्रों पर रविवार सुबह सात बजे से ही अभ्यर्थियों की लाइन लगनी शुरू हो गई थी। अधिकांश मैनपुरी, एटा, फिरोजाबाद, हाथरस समेत आसपास जिलों के थे। राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश से भी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने आए थे। पुलिस ने चेकिंग के बाद आठ बजे से ही अभ्यर्थियों को प्रवेश देना शुरू कर दिया था। साढ़े नौ बजे के बाद उन्हीं को प्रवेश दिया गया जो लाइन में लगे थे। डीसीपी मुख्यालय सैयद अली अब्बास ने बताया कि तीसरे दिन परीक्षा में 7771 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। कोई फर्जी अभ्यर्थी नहीं पकड़ा गया।