आगरा। 15 साल में इतने कार्य नहीं हुए जितने 5 वर्ष में भाजपा सरकार ने किए हैं। वर्ष 2017 ने आगरा में 9 विधायक दिए। अगर भाजपा नहीं होती तो यह संभव नहीं था कि राम मंदिर का निर्माण हो जाता। यह कहना था उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का। वह शुक्रवार को फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा में आए थे।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी लूट योजना के लिए, जमीन पर कब्जा करने के लिए, अराजकता के लिए राजनीति करती है। इनका लक्ष्य है बांटो और वोट लेकर सत्ता प्राप्त कर लोगों को लूटो। गरीब से गरीब आदमी की खुशहाली का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है। गैस कनेक्शन हो या प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, उज्जवल योजना, आवास योजना आदि से खुशहाली आई है। पूर्व की समाजवादी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने यह भी कहा कि 300 फ्री यूनिट बिजली देने वालों के समय बिजली के तारों पर कपड़े सूखते थे। सपा एंड कंपनी का गठबंधन तो यूपी की 24 करोड़ जनता के लिए खतरे की घंटी है।