आगरा। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने गुरुवार को यहां फिरोजाबाद रोड पर स्थित नवीन मंडी समिति परिसर का निरीक्षण करके लोकसभा चुनावों की ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान जिले प्रशासनिक अधिकारी और आगरा लोकसभा सीट के प्रत्याशी भी मौजूद रहे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सुरक्षा बलों की जानकारी ली और उन्होंने नवीन मंडी परिसर में स्थापित सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर सभी सीसीटीवी की लाइव पोजीशन देखी। नवीन मंडी परिसर का साइट प्लान देखकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
नवदीप रिणवा ने 24 घंटे विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने, प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को प्रवेश पास जारी करने, सभी आगंतुकों और उनके वाहनों की रजिस्टर में एंट्री करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण में जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार, एडीएम शुभांगी शुक्ला, एडीएम प्रोटोकॉल प्रशांत तिवारी, बसपा प्रत्याशी पूजा अमरोही, सपा प्रत्याशी सुरेश चंद कर्दम आदि मौजूद रहे।
भाजपा एसआईआर कार्यशाला में बोगस वोटर हटाने और नए मतदाता जोड़ने का संकल्प
आगरा। शनिवार को दक्षिण विधानसभा की विधानसभा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यशाला का एमडी जैन इंटर कॉलेज सभागार में आयोजन किया...











