आगरा। शाहगंज क्षेत्र की किशोरी को बहाने से होटल में ले जाकर दुष्कर्म के बाद उसकी आपत्तिजनक वीडियो बना ली। ब्लैकमेल करके पीड़िता के कुंडल और 15 हजार रुपये छीन लिए। पुलिस ने मुख्य आरोपित और ब्लैकमेलिंग में शामिल उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला क्षेत्र की रहने वाली किशोरी का है। स्वजन ने बताया नवीं कक्षा में पढ़ने वाली उनकी बेटी का परिचय छह महीने पहले देवी जागरण के आयोजन में कागारौल के नौरंगपुर निवासी संदीप से हुआ था। संदीप ने बेटी का मोबाइल नंबर ले लिया। उसे फोन करके परेशान करने लगा। डर के चलते किशोरी ने स्वजन को इसकी जानकारी नहीं दी। इससे संदीप का दुस्साहस बढ़ गया। संदीप और उसका मित्र साजन निवासी प्रेम नगर जगदीशपुरा 17 जुलाई की दोपहर किशोरी को धमकी देकर जबरन बाइक पर अपने साथ पथौली क्षेत्र स्थित होटल राज-राजेश्वरी लेकर गए। वहां पर संदीप ने किशोरी से दुष्कर्म के बाद उसकी आपत्तिजनक वीडियो बना ली जिसे सार्वजनिक करने की धमकी देकर संदीप और उसके साथियों साजन व बाबी ने किशोरी के कुंडल और 15 हजार रुपये छीन लिए।
इंस्पेक्टर शाहगंज कुशलपाल सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपित संदीप और उसके साथी साजन को रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता और आरोपितों ने पूछताछ में घटनास्थल पथौली स्थित होटल राज-राजेश्चरी बताया है। होटल का रिकार्ड और सीसीटीवी भी खंगाले जाएंगे। आरोपितों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया गया।