आगरा। स्वाट टीम के प्रभारी पर एक महिला ने शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। महिला का यह भी आरोप है कि दरोगा ने उससे शादी की है और उससे एक बच्चा भी है। एसपी प्रोटोकॉल आरोपों की जांच कर रहे हैं। एसपी प्रोटोकॉल के द्वारा महिला को बयान देने के लिए बुलाया गया। बयान में महिला ने कहा है कि उन्हें दरोगा के साथ रहना है और उनके बेटे को समाज के सामने पिता का नाम चाहिए। साथ ही दरोगा की चरित्र पंजिका में उनकी पत्नी के रूप में उनका नाम भी दर्ज किया जाए।
स्वाट टीम प्रभारी पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। एसएसपी को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में महिला ने कहा है कि वर्ष 2009 से दरोगा उन्हें अपने साथ रखे हुए है। वर्ष 2016 में दरोगा ने उनके साथ शादी की। दरोगा से उन्हें एक बच्चा भी है। महिला का कहना है कि दरोगा उन्हें अपने साथ रखने को तैयार नहीं है। साथ ही वह उन्हें खर्चा भी नहीं दे रहा है। महिला के द्वारा लगाए गए आरोपों की एसपी प्रोटोकॉल शिवराम यादव ने जांच शुरू कर दी है। एसपी प्रोटोकॉल ने महिला को बयान देने के लिए ऑफिस में बुलाया। महिला ने बयान में कहा है कि गाजियाबाद में प्रतियोगी परीक्षा के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। संबंध प्रेम संबंधों में बदल गए। इसके बाद दरोगा की जहां-जहां तैनाती रही। वहां वह भी उनके साथ रहीं। उन्होंने मांग की है उन्हें अपने बच्चे के भविष्य के लिए उसके पिता का नाम चाहिए। साथ ही दरोगा की चरित्र पंजिका में उनकी पत्नी के रूप में उनका भी नाम दर्ज किया जाए। इधर दरोगा को एसपी प्रोटोकॉल ने बयान देने के लिए बुलाया था, लेकिन वह आया नहीं है। वह खुलासे में तो पहुंच रहा है लेकिन बयान देने नहीं। यह देख जांच अधिकारी भी हैरान हैं।