नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि तीसरा विश्वयुद्ध न्यूक्लियर और विध्वंसक होगा। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को आज सातवां दिन हो गया है जिसमें आज खारकीव को रूसी सेना ने निशाना बनाना शुरू कर दिया है। सेना के निशाने पर खारकीव में स्थित पुलिस मुख्यालय भी रहे हैं।
इस बीच रूसी हमले के बाद युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे छात्रों सहित भारतीय नागरिकों को बाहर निकालने के भारत के अभियान आॅपरेशन गंगा के तहत पिछले 24 घंटों में भारत की छह उड़ानें रवाना हुई हैं। वहीं , पोलैंड में भारतीय दूतावास ने लवीव, तर्नोपिल और पश्चिमी यूक्रेन के अन्य हिस्सों में फंसे भारतीयों को सलाह दी है कि वे जल्द से जल्द पोलैंड की सीमा में दाखिल होने के लिए बुडोमिर्ज सीमा चौकी पर पहुंचें।
उधर रूस के राजदूत का भी बयान सामने आया है। रूस के राजदूत ने कहा है कि हम खारकीव में मारे गए भारतीय छात्र नवीन की मौत की जांच करेंगे।