आगरा। सिकंदरा के शास्त्रीपुरम में एक पुलिसकर्मी के घर में चोरों ने लाखों रुपए की चोरी की है। पुलिसकर्मी का परिवार एक गमी में गया था। घर पर ताला लगा देखकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
राजेश कुमार पुलिस कमिश्नर आगरा कार्यालय में तैनात हैं, उनके ससुर का निधन हो गया है। वह परिवार के साथ फर्रुखाबाद अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गए थे। सोमवार दोपहर जब वह लौटकर आए तो उन्होंने देखा कि घर के ताले टूटे पड़े थे और अंदर अलमारी में रखी नकदी और सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।