आगरा। हरीपर्वत क्षेत्र में दो युवकों का एक वीडियो वायरल हुआ है। यह दोनों युवक कार से बाहर निकलकर स्टंट बाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कार हाईवे पर लगातार चल रही है। वीडियो को पुलिस कमिश्नर ने गंभीरता से लिया और थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। थाना पुलिस ने तत्काल गाड़ी का पता लगाकर तीन युवकों की गिरफ्तारी कर ली है और कार को सीज कर दिया है।
आगरा कानपुर हाईवे पर वाटर वर्क्स फ्लाईओवर के ऊपर का एक वीडियो रविवार से वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो तीन दिन पुराना बताया गया है। वीडियो में दो युवक चलती हुई कार से खिड़की के बाहर निकल कर स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। कार स्कोडा कंपनी की है। 17 सेकंड तक युवकों ने स्टंट किया है। किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के आदेश पर युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी कर ली गई है। इसके अलावा कार को भी सीज कर दिया गया है।