आगरा। एत्मादपुर क्षेत्र में करोड़ों रुपए की जमीन का फर्जी बैनामा करने के मामले में एसओजी और थाना पुलिस ने तीन और लोगों की गिरफ्तारी की है। पुलिस अब तक सात लोगों को जेल भेज चुकी है।
पुलिस उपायुक्त सत्यनारायण ने बताया कि 24 दिसंबर को बलकेश्वर निवासी कृष्णा तोमर ने एत्मादपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी धरेरा स्थित जमीन को किसी ने फर्जी तरीके से बैनामा कर दिया है। पुलिस जांच में सामने आया था कि सुबोध, भूपेंद्र सिंह, प्रवीण सिंह तोमर, गौरव ने फर्जी बैनामा तैयार कर नेमिनाथ कॉलेज के निदेशक प्रदीप गुप्ता के बेटे दीपेश गुप्ता के नाम बैनामा किया है। पुलिस पूछताछ में प्रवेंद्र तोमर ने बताया कि उसने वर्ष 2012 में कृष्णा तोमर के पिता हीरा सिंह से जमीन बटाई पर ली थी। कुछ समय बाद उसे पता चला कि जमीन बिक रही है तब उसके मन में फर्जीवाड़े का ख्याल आया, उसने अपने भांजे अमित सिसोदिया व तहसील के मामले में जानकारी रखने वाले अमित के साथ मिलकर फर्जी बैनामा बनाने की योजना बनाई। फर्जी बैनामा तैयार कर उन्होंने नेमिनाथ कॉलेज के निदेशक प्रदीप गुप्ता के बेटे के नाम जमीन बेच दी। पुलिस ने प्रवीण तोमर को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। पुलिस ने बुधवार को अमित गर्ग, कुलदीप, अनिल कुमार को गिरफ्तार किया था। गुरुवार को भी 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है इनके नाम अमित सिसोदिया, अखंड प्रताप सिंह पूनम रानी हैं। अखंड प्रताप कृष्णा का बहनोई और पूनम रानी कृष्णा की बहन हैं। तीनों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी कुलदीप दीक्षित, एत्मादपुर के कार्यवाहक थाना प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी सचिन धामा, एसआई ललित भाटी, विवेक शर्मा, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह, विपिन कुमार राजीव पाराशर आदि शामिल रहे।