आगरा। कमला नगर में कुछ युवकों का पुलिस के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
बताया जा रहा है कि कमला नगर के ही रहने वाले प्रदीप गर्ग अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बल्केश्वर में गोलगप्पे खाने के लिए गए थे। दो युवक पहले से गोलगप्पे खा रहे थे। युवकों ने गोलगप्पे खाने के बाद दोना महिला के ऊपर फेंक दिया। प्रदीप गर्ग ने इस बात का विरोध किया तो युवकों ने उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। चौराहे पर विवाद होता देख पास में खड़ी पीआरबी के सिपाही आ गए। पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी।