आगरा। नगर निगम के द्वारा 10 हजार बंदरों की नसबंदी कराई जाएगी। नगर निगम की कार्यकारिणी में यह प्रस्ताव पास हो गया है। अब यह शासन को भेजा जाएगा।
22 वीं कार्यकारिणी की बुधवार को नगर निगम कक्ष में बैठक हुई। बैठक में कई प्रस्ताव पास हुए। 10,000 बंदरों की नसबंदी के लिए वाइल्डलाइफ एसओएस द्वारा 3.48 करोड़ की धनराशि व्यय का प्रस्ताव रखा गया। इस व्यय राशि के लिए शासन से स्वीकृति जरूरी है। इसलिए इसे शासन में भेजने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा पार्षद नेहा गुप्ता ने बैठक में प्रस्ताव रखा कि वर्तमान में आगरा शहर में माथुर वैश्य समाज का कोई प्रतीक चिन्ह और स्तंभ कहीं भी स्थापित नहीं है। इसलिए माथुर वैश्य समाज के पूर्वजों की स्मृतियों को संजोए रखने के लिए आगरा में किसी चौराहे पर माथुर वैश्य समाज का एक स्तंभ स्थापित किया जाए। शास्त्रीपुरम चौराहे पर लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा लगाने का उपसभापति करमवीर सिंह ने प्रस्ताव रखा, जिसे पास कर दिया गया। पार्षद अमित ग्वाला ने जोन्स लाइब्रेरी का नाम बदलने की मांग की।