आगरा। फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी होतम सिंह पर उनकी पत्नी ने आए दिन पिटाई के आरोप लगाए हैं। वहीं यह भी आरोप लगाया है कि पति ने उन्हें और उनके बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया है। एसएसपी ने जांच कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
होतम सिंह की पत्नी शनिवार सुबह एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के सामने प्रार्थना पत्र देकर रोते हुए पहुंचीं, उन्होंने कहा कि मेरा पति आए दिन मेरे साथ मारपीट करता है। महिला ने बताया कि होतम सिंह से उसकी शादी 11 साल पहले हुई थी, उससे उससे दो बच्चे हैं। महिला के नाम पर एक फार्म हाउस भी था। जिस पर पति ने कब्जा कर लिया है। अब वह उसे फार्महाउस में नहीं जाने देता है। मैं उससे बोलती हूं कि मैं पुलिस में शिकायत कर दूंगी तो वह मुझसे बोलता है कि मैं नेता हूं पुलिस मेरा कुछ नहीं कर सकती है। पति ने मारपीट कर मुझे और मेरे बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया है।
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी आज उनके सामने पेश हुई थी उनकी शिकायत पर उन्होंने जांच कर मुकदमे के आदेश दिए हैं। उधर मामले में प्रत्याशी होतम सिंह का कहना है कि इस मामले में कोर्ट में मामला विचाराधीन है। राजनीतिक प्रतिद्वंदी मामले को बेवजह हवा देने की कोशिश कर रहे हैं।