आगरा। शनिवार को विश्वविद्यालय में समाजवादी छात्रसभा के पदाधिकारियों द्वारा ‘कुलपति वापस जाओ’ के पोस्टर चस्पा किए गए। पोस्टर चस्पा करने के दौरान उनकी विश्वविद्यालय प्रशासन से झड़प भी हो गई। मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पदाधिकारियों के खिलाफ एफआइआर कराई जा रही है।
सपा छात्र सभा के शहर अध्यक्ष अमित प्रताप का कहना है कि विश्वविद्यालय में छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। पूर्व में तमाम निर्माण कार्य कराए जा चुके हैं। इनका कोई औचित्य ही नहीं था। इसके बावजूद वर्तमान अधिकारियों द्वारा और भी निर्माण कार्य कराए जाने की योजना बनाई जा रही है। अगर विश्वविद्यालय को निर्माण कराना है तो वह छात्रों के लिए छात्रावास का निर्माण कराए ना कि फिजूल की इमारतों का।
प्रदेश सचिव रवि यादव का कहना था कि शिक्षकों से पढ़ाने के अलावा दूसरे कार्य कराए जा रहे हैं। समाजवादी छात्र सभा की मांग है कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त रखा जाए।
पोस्टर चस्पा करने के दौरान चीफ प्रॉक्टर प्रो. मनोज श्रीवास्तव की पदाधिकारियों से झड़प भी हो गई। पदाधिकारियों द्वारा कुलपति के पोस्टर चस्पा किए जाने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ f.i.r. कराई जा रही है।