आगरा। एत्माद्दौला थाना पुलिस ने गाड़ी में तस्करी कर लाया गया एक क्विंटल 85 किलोग्राम गांजा पकड़ा है। गांजे के साथ में चार आरोपी पकड़े गए हैं। सभी को जेल भेज दिया गया है।
डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि इंस्पेक्टर एत्माद्दौला राजकुमार नुनिहाई रोड पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक कार बड़ी तेजी से आ रही थी। जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो चालक ने कार नहीं रोकी। पुलिस ने पीछा कर कार को रोक लिया। चेकिंग करने पर कार के अंदर से एक क्विंटल 85 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया। गाड़ी के अंदर शिवकुमार, मुदिर, सत्यवीर, पुष्पेंद्र बैठे हुए थे। चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है।