आगरा। सोमवार को आगरा विकास प्राधिकरण के द्वारा तीन स्थानों पर अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई की गई। कार्रवाई से खलबली मच गई।
प्राधिकरण की टीम हरीपर्वत वार्ड में नॉर्थ विजय नगर में कराए जा रहे अवैध निर्माण पर सील लगाने के लिए पहुंची। प्रभारी प्रवर्तन अनुराग चौधरी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। टीम ने पूरे परिसर को सील बंद कर दिया। वही इसके बाद टीम लोहामंडी मौजा चौहटन में कार्रवाई के लिए पहुंची। यहां 5 बीघा जमीन में कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इसका नक्शा भी पास नहीं कराया गया था। बुलडोजर द्वारा यह निर्माण ध्वस्त कराया गया। भूदेवी महाविद्यालय के पास भी टीम ने अवैध निर्माण ध्वस्त किया। यहां करीब डेढ़ बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी।