आगरा। दो भाइयों के द्वारा एक युवक को सड़क पर गिरा कर पीटा गया। दोनों के द्वारा पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने पीड़ित का पता लगाकर उससे तहरीर ली। जगदीशपुरा थाने में दोनों भाइयों खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है।
शनिवार शाम को एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में दो लोग एक युवक को दोनों तरफ से घेरे हुए हैं। दोनों के हाथ में रॉड दिखाई दे रही है। वह युवक को जमीन पर लिटा कर पीट रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर ने पीड़ित का पता लगाने के निर्देश दिए। पुलिस ने पीड़ित नारायण की शिनाख्त करने के बाद उससे तहरीर ली। एसीपी लोहामंडी गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसमें एक आरोपी तरुण अग्निहोत्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरा उसका भाई अनुज फरार है।